Virat Kohli

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विराट कोहली का क्या रहेगा जलवा- India Vs Pakistan Asia Cup 2022:

भारत पाकिस्तान मैच में विराट कोहली का क्या रहेगा जलवा-

India Vs Pakistan Match में विराट कोहली पर नजर हर भारतीय फैन का है, की का विराट कोहली का फार्म वापस आता, कुछ दिन से विराट का बला शांत था लेकिन, अब लगता है की शांत रहने वाले नही है पुराने फार्म में वापस आ सकते हैं जानिए अपने विराट किंग का कारनामे के बारे… में 

Virat Kohli
Virat Kohli

एशिया कप में पहले की ही तरह पूरा कहर बरपाएगा किंग 28 अगस्त को पाक के खिलाफ शतक लगाएगा किंग कोहली का अपमान कभी नहीं सहेगा हिंदुस्तान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट ने एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में अब तक 4 पारियों में 76.50 की शानदार औसत से 153 रन बनाया है। अपने बल्ले से तमाम विरोधी गेंदबाजों को मारकर पूरा गर्दा उड़ाया है। वहीं, एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में तो किंग कोहली और कमाल का खेलते आए हैं। 10 पारियों में विराट ने 61.30 की औसत से 613 रन बनाए हैं। यकीन है कि आने वाले टी-20 एशिया कप में विराट बल्ले से पूरा जलवा दिखाएगा। पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: खुद लिखो तब कुछ कर पायेगा Life में।